[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

प्रभु श्रीराम के स्थापना दिवस पर भैंसदेही होगा राम मय रामलीला के मंच पर होगा प्रभु श्रीराम का राजतिलक।

(भैंसदेही शंकर राय)भगवान श्रीराम की जन्म स्थली रमणीय पवित्र तीर्थ अयोध्या धाम नगरी में बाइस जनवरी को आयोजित होने वाले विश्वभर भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना उत्सव कार्यक्रम को लेकर भैंसदेही के नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल के स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है। राम भक्तों ने कहा कि कई वर्षो के इंतजार के बाद हमारे आराध्य भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण कार्य के दौरान हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम की मूर्ति स्थापना उत्सव कार्यक्रम में हमारा देश ही नही बल्कि पूरे विश्व वैदिक सनातन धर्म की विश्वभर की मूर्ति स्थापना उत्सव कार्यक्रम का साक्षी रहेगा। राम भक्तों ने कहा कि बाइस जनवरी को नगर के प्रत्येक दुकानदार व्यापारियों के द्वारा घर व मंदिर पर पूजा अर्चना कर वातावरण को श्रीराम मय बनाने के लिए दीपोत्सव मनाए जाने की अपील की है।

नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय ने भी कहां की हमारे भगवान प्रभु रामचंद्र जी की अयोध्या में स्थापना हो रही है। इस उपलक्ष में हम शहर में नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल के तत्वाधान में राज तिलक विशाल भगवान श्रीराम की शोभायात्रा नगर में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ निकालने जा रहे हैं जिसको लेकर राम मंदिर में नगर के समस्त गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं राम भक्तों की एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम को लेकर प्रस्ताव भी लिए गए।
नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल के अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि 22 जनवरी को हम रामलीला के मंच पर रामराज अभिषेक करने जा रहे हैं जिसमें प्रभु श्री राम के सुंदर भजनों की प्रस्तुति भी कलाकारों के माध्यम से दी जाएगी और पूरा शहर राम में होने जा रहा है इस कार्यक्रम में हम नगर के प्रत्येक व्यक्ति की सहयोगिता ले रहे हैं और प्रभु श्रीराम के इस स्थापना के पावन पर्व पर हम अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे है है जिसको लेकर तैयारी का दौर भी शुरू हो चुका है।
नगर के बाजार चौक के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्रीराम की स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक में राजा ठाकुर, श्याम नारायण तिवारी, प्रदीप सिंह किलेदार, धर्मेंद्र मालवीय विनय शंकर पाठक, संजय तिवारी, सुरेश पाल, लक्ष्मी नारायण मालवीय, ब्रह्मादेव पटेल, राजा जैन, बाबूलाल राठौर, नरेंद्र सोनी,शंकर राय, अनिल निनावे, अरुण तिवारी, सतीश सोनी, धर्मराज मालवीय, दलजीत मनवार, कमलेश पानकर, सोनू ठाकुर, नरेंद्र मालवीय, सचिन बेले, शुभम तिवारी, विश्वास तिवारी, महेंद्र राठौर, बंटी राठौर सचिन जैसवाल, श्रवण सिंह ठाकुर, अर्जुन सिंह ठाकुर, कैलाश सोनी, मारुति मोहरे, पप्पू सिसोदिया, अंकित महाराज, राजेश पानकर, पीयूष वाघमारे, मदन टेलर, वामन महाले, साहित बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *