(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही के वन विभाग में मजदूरी का कार्य करने वाले आधा सैकड़ा मजदूरों को पिछले दो महीने से मजदूरी नहीं दी गई है। परेशान मजदूरों ने बधुवार वन विभाग के एसडीओ कार्यालय पहुंच कर मजदूरी दिए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया है। मामला दक्षिण वन मंडल की भैंसदेही रेंज का है जहां माजरवाणी और राक्सी गांव के आधा सैकड़ा मजदूरों ने भैंसदेही एसडीओ कार्यालय में हंगामा कर दिया। मजदूरों की माने तो उन्होंने भैंसदेही रेंज की चोपनी बीट में तार फेंसिंग और पौधे के लिए गड्ढे खोदने का का कार्य किया था। जिसमें 60 मजदूरों का तीन माह कार्य करने का पेमेंट विभाग द्वारा पिछले दो महीने से नहीं किया गया है। मजदूरी नहीं मिलने से इन गरीब मजदूरों के सामने जीवन यापन करने का संकट पैदा हो गया है।
रोजाना मजदूरी कर अपना पेट पालने वाले इन मजदूरों का दो से ढाई महीने तक कार्य करने की मजदूरी नहीं मिली है। मजबूरन मजदूरी देने की मांग को लेकर बधुवार भैंसदेही एसडीओ कार्यालय पहुंचना पड़ा है।
इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी अमित सिंह चौहान ने कार्य के वाउचर तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजने की बात कह रहे हैं। वरिष्ठ कार्यालय से इन मजदूरों का पेमेंट रुका होना बताया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि इन मजदूरों को कब तक अपनी मजदूरी का पैसा मिल पाता है।
मजदूरों ने एसडीओ देवानंद पांडे को अपनी मजदूरी का भुगतान किए जाने की मांग की समस्या से अवगत कराने के लिए कार्यालय के सामने 2 घंटे तक मजदूरों को इंतजार करना पड़ा लेकिन वन विभाग के एसडीओ देवानंद पांडे अपने बंगले में ही बैठे रहे। और ना ही वहां इन मजदूरों की बात सुनने के लिए अपने बंगले से ऑफिस भी नहीं आए।
जब मीडिया ने एसडीओ से इस संबंध में बात की तो उनका कहना है कि वहां अभी फील्ड फील्ड की ओर भ्रमण को जा रहे मैं अभी काम नहीं देख पाया हूं अभी मैं खाली नहीं हूं उसके बाद ही मैं बात करूंगा।