(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही मैं भी मध्य प्रदेश शासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं डीजे साउंड पर प्रतिबंध लगाने के कारण नगर के डीजे टेंट एसोसिएशन के समस्त व्यवसाईयों ने बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर लगे हुए प्रतिबंध को शीघ्र हटाने की मांग की है।
संघ के अध्यक्ष संजय लोखंडे के नेतृत्व में समस्त व्यवसाईयों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शान द्वारा डीजे पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। जिसके कारण हम सभी लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ पड़ा है परिवार का भविष्य में कैसे भरण पोषण करेंगे यह हमारे लिए चिंतनी विषय है इस प्रतिबंध से बैंड बाजा भागवत राम कथा शिव पुराण मांगलिक कार्यक्रम शादी विवाह के साथ पूरा संगीत ही खत्म हो जावेगा।
प्रदेश में लाखों की संख्या में टेंट और डीजे से आने को लोग अपनी जीविका का भरण पोषण करते हैं बगैर साउंड के किसी भी कार्यक्रम की कल्पना नहीं की जा सकती टेंट व्यापारी डीजे व्यवसायी द्वारा बैंकों से लाखों रुपए का कर्ज लेकर अपना धंधा प्रारंभ किया है ऐसे में उनके भूखे मरने की नौबत आ रही है अतः मध्य प्रदेश शासन से निवेदन है कि रात 10:00 बजे तक डीजे साउंड पूरे प्रदेश में चलने की अनुमति प्रदान करें ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके ज्ञापन सौंपने वाले में समूचे क्षेत्र के डीजे एवं टेंट व्यवसाय मौजूद रहे।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)