बैतूल में एक के बाद एक आदिवासी प्रताड़ना के दो मामलों के बाद एसपी सिद्धार्थ चौधरी को बैतूल से हटा दिया गया है। उन्हें छिंदवाड़ा स्थित सेनानी आठवीं वाहिनी विस बल में ट्रांसफर कर दिया गया है।
राज्य शासन के गृह विभाग ने बुधवार देर रात 11 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए है। जिनमें बैतूल एसपी का नाम भी शामिल है। उनके स्थान पर अभी किसी अधिकारी को बैतूल एसपी के तौर पर पदस्थापित नहीं किया गया है। उन्हें 8 अप्रैल 2023 को बैतूल का एसपी बनाया गया था। महज 10 महीनों के कार्यकाल में पिछले कुछ दिनों से बैतूल में घट रही घटनाओं से बैतूल पुलिस विवादों में आ गई थी।
बुधवार ही जिले के पांचों विधायकों ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात कर जिले में आदिवासी प्रताड़ना के बढ़ते मामलों और पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर शिकायत की थी। जिसके बाद गृह विभाग ने देर रात यह आदेश जारी किया।।
बता दें कि सिद्धार्थ चौधरी ने गत अप्रैल में बैतूल एसपी रही सिमाला प्रसाद से चार्ज लिया था। 25 मार्च 2023 को राज्य शासन ने तबादला सूची जारी की थी जिसमें बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद सहित अन्य आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए थे। बैतूल जिले को भोपाल से आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी और नए एसपी के रूप में मिले थे।
इसके पहले चौधरी सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ थे। वे खरगोन में भी पुलिस अधीक्षक रहे हैं। इसके पहले वे मंदसौर की भी कमान संभाल चुके हैं। सिद्धार्थ चौधरी सहित प्रदेश के आठ पुलिस अफसरों को आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अवॉर्ड पांच फरवरी 2020 को दिया गया था। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस सेवा के आठ अफसरों को यह आईपीएस अवार्ड दिया गया था।
14 नवंबर 1971 को जन्मे सिद्धार्थ चौधरी भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी हैं। जिन्हें 5 फरवरी 2020 में आईपीएस अवॉर्ड हुआ। आईपीएस अवॉर्ड होने के बाद वे मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक बने।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)