भैसदेही (शंकर राय) भैंसदेही शहर के अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में 2 फरवरी से महाकाल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सफल रूप से किया जा रहा है जिसमें प्रथम पुरस्कार वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी मोहन सिंह ठाकुर के द्वारा प्रथम पुरस्कार 31 हजार 111 रुपये तो वहीं द्वितीय पुरस्कार युवा भाजपा नेता हेमंत कल्लू सावरकर के द्वारा 21 हजार 111 रुपये की राशि विजेता और उपविजेता टीम को दी जायेगी।
महाकाल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हर वर्ष सफल रूप से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है महाकाल क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष शंकर राय ने क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर जानकारी दी और कहा कि इस टूर्नामेंट में 50 से ज्यादा टीमें हिस्सा ले चुकी है और निरंतर टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र की टीमों ने हिस्सा लिया है क्रिकेट टूर्नामेंट सफल रूप से संचालित हो रहा है जिसका फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में खेला जायेगा।
क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में शुभम तिवारी विवेक आहके, संदीप घोड़की , गुलशन पाटणकर प्रदीप कस्देकर, सागर धोटे,जय चौहान, मोनू गायकी, मंगलेश चौधरी, ललित, कदीर हसन, जैसे खिलाड़ियों और कमेटी के सदस्यों का सहयोग इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में निरंतर मिल रहा है वही महाकाल क्रिकेट क्लब नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन का भी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जो समय-समय पर उन्हें सहयोग प्रदान कर रहा है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)