(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही शहर के अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम मैं क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ मुख्य अतिथि के रूप मैं भाजपा विधायक महेन्द्र सिंग चौहान ने फाइनल मैच की विजेता टीम और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किया । समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक महेन्द्र सिंग चौहान ने क्रिकेट टूर्नामेंट करने वाले महाकाल क्रिकेट क्लब के सभी सहयोग कार्यकर्ता की पीठ थपथपाते हुए कहा कि वास्तव में इस क्रिकेट प्रति योगिता का आयोजन बेहद शानदार रहा है उन्होंने कहा कि भैंसदेही शहर में इससे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में यदि कोई जरूरत पड़ी तो वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग देंगे उन्होंने फाइनल मैच की विजेता टीम के कप्तान शुभम मालवीय, उपविजेता टीम काटोल के कप्तान महेंद्र को और अन्य खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। साथी विधायक ने यहां भी कहा कि क्रिकेट के साथ-साथ आने वाले समय में वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसी प्रतियोगिता भी की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी शहरी क्षेत्र में अपने खेल का प्रदर्शन दिखाने का मौका मिले। वही क्षेत्र विधायक के द्वारा की गई बातों को मध्य नजर रखते हुए महाकाल क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने आने वाले समय में वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराने का आश्वासन भी विधायक को दिया।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240302-WA0004-300x169.jpg)
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240302-WA0012-300x169.jpg)
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240302-WA0001-1-300x169.jpg)
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)