(भैंसदेही शंकर राय) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव किया है। स्वर्गीय श्री जसवंत सिंह चौहान के पुत्र वर्तमान ब्लाक सेवा दल के अध्यक्ष पंकज रानू ठाकुर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की कमान सौंप गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल हरदा लोकसभा के वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के सबसे खास माने जाने वाले पंकज रानू ठाकुर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का भैंसदेही अध्यक्ष बनाया गया है।
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक धरमू सिंग सिरसाम के सबसे खास माने जाने वाले विनय शंकर पाठक को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की कमान दी गई थी। और उनके द्वारा निरंतर पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी से भी कार्य किया गया है लेकिन वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी द्वारा निरंतर युवाओं को मौका पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा दिया जा रहा है।
पंकज रानू ठाकुर निरंतर कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाकर हमेशा कार्य करते हैं और उनके पास युवाओं का सबसे ज्यादा समर्थन हासिल है। जिसके चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी भी दी है अब देखना यह होगा कि इस जिम्मेदारी को पंकज रानू ठाकुर किस तरह से निभाते हैं।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)