(भैंसदेही शंकर राय )आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाना हेतु स्थाई वारंटियो की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में श्रीमान थाना प्रभारी महोदय भैंसदेही सुश्री अंजना धुर्वे के नेतृत्व में दिनांक 27/03/2024 को प्रातःकालीन समय में ग्राम पलासखेडी से हांली त्यौहार मनाने आये स्थाई वारंटी मनीराम पिता भोजेलाल निवासी ग्राम पलासखेडी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैसदेही सुश्री अंजना धुर्वे, सउनि. अवधेश वर्मा, सउनि. अजय भाट, प्रआर. 22 छोटेलाल, आर.490 नारायण जाट, आर.426 मनोज इवने, आर.494 सुनील उइके योगदान रहा ।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)