(भैंसदेही शंकर राय) बैतूल जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता जिला पंचायत के सदस्य राजा ठाकुर अरुण सिंह ठाकुर, प्रदीप सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह ठाकुर के निवास भैंसदेही मैं शुक्रवार के दिन शाम 6 बजे होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया है। जिसमें बैतूल हरदा लोकसभा के सांसद दुर्गादास उइके, एवं जनप्रतिनिधि, गण मान्य नागरिक, व्यापारी, क्षेत्र के किसान,पत्रकार बंधु इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर के निवास पर हर वर्ष होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें नगर के सभी प्रबुद्ध नागरिक इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी प्रेषित करते हैं।
होली मिलन कार्यक्रम की यहां परंपरा ठाकुर निवास पर लंबे समय से चली आ रही है और इस परंपराओं को निरंतर ठाकुर परिवार के द्वारा निभाया जा रहा है जिसमें सभी नगर के गणमान्य नागरिक से लेकर हर आम व्यक्ति इस होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होता है और यहां होली मिलन समारोह ऐतिहासिक देखने को मिलता है जिसमें आदिवासी परंपरा के अनुरूप आदिवासी भाइयों के द्वारा फाग गीत ढोल नगाड़े पर आदिवासी नृत्य के साथ यहां कार्यक्रम निरंतर आयोजित होता है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर ने होली मिलन कार्यक्रम में ठाकुर परिवार से स्नेह प्यार रखने वाले सभी लोगों को आमंत्रित किया है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)