[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

भैंसदेही मैं किलेदार परिवार के होली मिलन में नज़र आई सामाजिक समरसता ,सांसद दुर्गादास उइके ने फाग गीत पर किया डांस

(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही जिले के प्रतिष्ठित किलेदार परिवार ने अपने निज निवास भैसदेही में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें सामाजिक समरसता की झलक देखने को मिली। जहाँ सब समुदाय के लोग एक साथ रंग-गुलाल के साथ-साथ एकजुट होकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते दिखाई दिये। किलेदार परिवार के सदस्य प्रदीप सिंह ठाकुर ने जानकारी दी और कहा कि होली मिलन का यहां कार्यक्रम किलेदार परिवार में हर वर्ष बड़े उत्साह और सादगी के साथ मनाया जाता है जिसमें हर वर्ग का यहां व्यक्ति इस होली मिलन समारोह में सम्मिलित होता है और एक दूसरे को तिलक लगाकर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं जो कि हमारे धर्म के प्रति एक दूसरे को गुलाल लगाकर ही हम इस होली मिलन को प्रेम की होली कहते हैं।

भैंसदेही में सामाजिक समरसता की झलक मिली देखने किलेदार परिवार द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हर वर्ग एवं समाज के लोगों का समागम हुआ जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वास्तव में त्योहार सबको मिलजुलकर मनाने से उसका उत्साह भी दोगुना हो जाता है। उक्ताशय में प्रदीप सिंह किलेदार, राजेन्द्र सिंह किलेदार, का कहना है कि होली पर्व पर जब रंग किसी तरह का भेदभाव नहीं करता तो फिर हम सामाजिक लोगों को एक साथ एकजुट होकर इस त्योहार को मनाने में भी किसी तरह का कोई एतराज नहीं होना चाहिये । वही नजारा किलेदार परिवार के होली मिलन समारोह में देखने को मिला है। जहाँ सैकड़ों लोगों ने उत्साह से एक-दूसरे पर एकसाथ रंग-गुलाल उडा़या और जमकर नाच गाना किया।
इनकी रही विशेष रूप से उपस्थिति…
आरएसके के घर पर आयोजित होली मिलन समारोह में विशेष रूप से सांसद दुर्गादास उईके, अलकेश आर्य अनिल सिंह ठाकुर नपा.अध्यक्ष मनीष सोलंकी, देवी सिंह ठाकुर, दिनेश मालवीय, डा.धीरज मालवीय, संजय तिवारी, एडवोकेट, राजू कुम्भारे, नीलेश सिंह, लतीफ भाई, कमलेश धोटे, केशर लोखण्डे, परसराम राठौर, रामप्रसाद, सुरेश पाल, सीताराम चढो़कर, विलाश जोशी, विनय शंकर पाठक, धर्मेंद्र मालवीय,  राजा आर्य, शोयब विध्यानी, नरेश मोहरे, सुनील गुरव, रम्मू बेलेकर, शंकर राय, ललित छत्रपाल, दिनेश कोशे, चोलाराम,प्रभाकर कुबडे़, उमेश सेठे, नरेन्द्र सोनी, अजय  कौशिक हमेराज बारस्कर, प्रमोद महाले, अल्लाह सेठ, तुलसीराम पेठे, संतोष पाल पिंटू खड़े गोलू राठौड़ पीयूष वाघमारे अंकित राजुलकर राजेंद्र धुले बंटी आर्य सुजीत सिंह ठाकुर राजा सावरकर, ऋषभदास सावरकर, शैलेंद्र तिवारी ,कृष्णराव नावंगे, राजा गावंडे अमीन काबरा साहित नगर के समस्त पत्रकार बंधु होली मिलन कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *