[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

अमीन इकबाल काबरा बने सांध्य दैनिक खबर वाणी के भैंसदेही संवाददाता जनप्रतिनिधियों व्यापारियों पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं।

(भैंसदेही शंकर राय) बैतूल जिले के प्रसिद्ध सांध्य दैनिक खबर वाणी अखबार के लिये पूर्णा नगरी भैंसदेही के सामाजिक बंधु अमीन इकबाल काबरा को सांध्य दैनिक खबर वाणी भैंसदेही का संवाददाता नियुक्त किया गया है। अमीन काबरा इससे पहले भी पत्रकारिता जगत में अपनी सेवाएं दे चुके हैं फिर एक बार उन्हें जिले के प्रसिद्ध अखबार में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जनहित के मुद्दों और आम जनता की समस्या को शासन तक पहुंचाने उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

अमीन काबरा को बधाई देने वालों में परवेज काबरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजू पानकर,गोजू धुले, ऋषभदास सावरकर, अशफाक काबरा, राजू धुले, अकरम खान, पत्रकार, गणेश राय, मोहित राठौर, शोयब विध्याणी, अनिल मालवीय, इमरान खान, साहित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *