(भैंसदेही शंकर राय) कहते हैं आजकल अपने स्वार्थ के प्रति व्यक्ति अब इतना अंधा हो गया है कि जब तक काम की आवश्यकता रही अपना काम करवाते रहे और जब मुसीबत आई तो पहचानने से भी इंकार कर दिया और उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर अपने अधिकारी के साथ उल्टी झूठी रिपोर्ट भी लिखा दी जबकि वर्तमान में 10 साल से मदद करने वाला कुरकु समाज का युवक जिंदगी और मौत के बीच महाराष्ट्र के अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
मामला मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी सौरमंडल का है जहां पदस्थ लाइनमैन मिथिलेश रंगलाले ने अपना काम करवाने के लिए कोरकू समाज के युवक सावलमेंढा निवासी सुरेश पांसे को लगभग 10 वर्ष से रखा है जिसकी गवाही प्रत्येक ग्रामवासी देते हैं। चार-पांच दिन पूर्व जब उक्त युवक सुरेश पैन से बिजली के पोल पर चढ़कर काम कर रहा था उसी वक्त अनायास बिजली चालू कर दी गई और उसे करंट लग गया और वहां गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल महाराष्ट्र के अमरावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वहां जिंदगी और मौत से झूम रहा है।
जैसे ही युवक को करंट लगा 10 साल तक उस काम करने वाले लाइन में मिथिलेश रंगलाले मैं अपना गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए अपने आप को बचने के उद्देश्य से उल्टा झूठा आरोप लगाते हुए उस युवक की बगैर सूचना के पल पर चढ़ने की शिकायत कर डाली जबकि सत्यता यहां है कि लाइनमैन मिथिलेश द्वारा करीब 10 साल से सुरेश पांसे से पोल पर चढ़ने का कार्य करवाया जा रहा है घटना के दिन भी वह लाइनमैन मिथिलेश के कहने पर ही बिजली के पोल पर चढ़ा था। और घायल युवक गंभीर हालत में अमरावती के अस्पताल में भर्ती है जिनके लिए जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन बिजली का काम किया वह व्यक्ति आज उसे पहचानने से इनकार करते हुए अपनी नौकरी बचाने की फिराक में है तथा यहां न्याय संगत है जबकि समस्त ग्रामीण स्पष्ट तौर पर कह रहे हैं कि सुरेश मिथलेश के कहने पर ही काम करता था अब देखना यह है कि न्याय देने वाले अधिकारी सुरेश को इंसाफ देते हैं या एलाइनमेंट मिथिलेश का साथ देते हैं।
अनिल सिंह ठाकुर वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा की सावलमेंढा मैं जो घटनाक्रम घटा है उस पर लाइनमैन मिथलेश पर कार्रवाई होना चाहिए उक्त व्यक्ति उसके पास 10 सालों से कार्य कर रहा है अगर उक्त व्यक्ति को मुआवजा नहीं मिला और उसका इलाज नहीं कराया गया तो हम समस्त आदिवासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे।
इस संबंध में हमने सावलमेंढा के ई साहब वाइकर से उनके मोबाइल नंबर 8839814186 पर 4 बजकर 56 मिनट पर कॉल किया लेकिन उन्हें एक भी बार हमारा कॉल नहीं रिसीव किया।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)