[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

मेहरा समाज की महिला जिला अध्यक्ष बनीं भैंसदेही की ललिता बिसोने भैंसदही में आयोजित हुआ समाज का सम्मेलन, संगठन का किया विस्तार, चार विकासखंडों से जुटे प्रतिनिधि।

(भैंसदेही  शंकर राय) मेहरा समाज समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन भैंसदही के उमा लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। इस बैठक में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक नागले और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी ने की। कार्यक्रम में आमला नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाड़रे, प्रांतीय संरक्षक जी सी पुर्वे, मुख्य संरक्षक चंद्रकिशोर बेले, जिला महासचिव मुकेश पडोले, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अशोक बिसोने, प्रांतीय सचिव युवा प्रकोष्ठ रंजीत बेले, मारुति बिसोने, राकेश सोने, आर पी पारदे, अशोक गोहे, गुट्टू बिहारे और आमला ब्लॉक अध्यक्ष अजय बचले समेत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुई। समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक नागले, जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी, और नितिन गाड़रे ने अपने विचार रखते हुए समाज को संगठित करने और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कदम उठाने की बात कही। सभी ने डॉ. आंबेडकर के सिद्धांतों शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो पर जोर दिया और समाज के हित में मिल-जुलकर काम करने की अपील की।

बैठक के दौरान संतु सूर्यवंशी ने सर्वसम्मति से ललिता बिसोने को महिला जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. भूतासिंह बड़ौदे, रम्मू बेले, महेश बेले, जिला संरक्षक विकास बिसोने, जिला सचिव जगदीश कोगे, सह सचिव विनोद बिसोने, भैंसदही ब्लॉक अध्यक्ष चोलाराम आठोले और भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव पाटील की नियुक्ति की गई।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अजनेरिया और महाराष्ट्र जिला अध्यक्ष राजेश सेमलकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन में चार विकासखंड भीमपुर, चिचोली, भैंसदही, और आठनेर से आए मेहरा समाज के सदस्यों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश बिसोने, हरीश उज्जोने, पिन्टू, गोल्डी, वासुदेव, आशीष उज्जोने, शंकर जित्तू बडौदे, जितेंद्र, श्याम, गोलू, सुनील बामने, खुमेंद बिसोने, कंचन सूर्यवंशी, नीलिमा बर्डे, शांता, वर्षा सूर्यवंशी, लक्ष्मी आठौले, किरण सेमलकर, रंजीता बेले, ममता, तारा कोगे, पार्वती, रेखा बिसोने, संगीता आंजने, इंदल बेले, प्रकाश सूर्यवंशी, बलदेव चेरके, नारायण बामने, हरीश हरिपाल उज्जोने, दीपक नागले, ममता अजने, अनीता सेमलकर, ममता कोगे, रजनी सेमरे, वंदना सावे, सहदिया हरसूले, चंद्रभान बडौदे, महेश बामने सहित अनेक समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मुख्य संरक्षक चंद्रकिशोर बेले ने किया और आभार प्रदर्शन प्रदेश महासचिव रंजीत बेले ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *