[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

विधायक महेंद्र सिंग चौहान की पहल पर स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट समाप्त,कई वर्षों से जुगाड़ लगाकर थे अटैच आदेश हुआ जारी।

(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने अपनी एकबार फिर सक्रियता दिखाते हुए भीमपुर की तरह समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही मैं पदस्थ रहने वाले कर्मचारी जो जुगाड़ लगाकर अपनी मनपसंद जगह पर अटैच थे जिसके बाद विधायक ने इन जांच कराई तो पता चला कि अधिकतर कर्मचारी अपनी मनपसंद जगह पर पदस्थ है और तत्काल एक आदेश जिला चिकित्सा अधिकारी को देकर कर्मचारियों का अटैचमेंट खत्म कर दिया है। अटैचमेंट पर रहने वाले कर्मचारियों को अब वापस भैंसदेही आना होगा। और जो कर्मचारी जहां पदस्थ थे उसे वही अपना कार्य करना होगा। दरअसल लंबे समय से अधिकारी कर्मचारी अटैचमेंट के आधार पर अपनी मनपसंद जगह पर जाकर कार्य कर रहे थे। लेकिन इन कर्मचारियों के अटैचमेंट होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग में काफी लापरवाही भी देखने को मिलती थी। लेकिन विधायक महेंद्र सिंह चौहन ने जिला चिकित्सा अधिकारी को लेटर जारी कर अटैचमेंट खत्म करने के आदेश दिए। दरअसल कार्यकर्ताओं ने विधायक से यहां मांग रखी थी कि भैंसदेही समुदाय केंद्र में ऐसे कई अधिकारी कर्मचारी है जो अटैचमेंट पर है और अपनी मनमर्जी की जगह पर जाकर कार्य कर रहे हैं। लेकिन उसके कारण स्थानीय अस्पताल की लचर व्यवस्था देखने को मिलती है। कार्यकर्ताओं की मांगों को विधायक ने गंभीरता से लिया और सारा अटैचमेंट खत्म करने के आदेश दिए।
भैंसदेही समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में इन कर्मचारियों की मूल पद भेज दिया गया है। यहां सब अटैचमेंट के अपनी मनपसंद जगह पर कार्य कर रहे थे। श्रीमती प्रतिमा सिंह राजपूत नर्सिंग ऑफिसर, श्रीमती प्रजलाता खण्डागरे नेत्र सहयक, तरुण कुमार मोहबे, संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर, रवि निरापुरे संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर, श्रीमती प्रांजू वांगदे नर्सिंग ऑफिसर, श्रीमती शारदा ताराम ए,एन,एम, अजय पवार एम.पी.डब्लयू, इमरान खान रेडियोग्राफर, सुनील द्विवेदी फार्मासिस्ट,, इन सभी कर्मचारियों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है इन्हें सब को अब अपने मूल पथ पर आकर कार्य करना होगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में विधायक महेंद्र सिंह चौहान को लंबे समय से स्वास्थ्य कर्मियों की कमी की शिकायत मिल रही थी जिस पर विधायक ने जांच पड़ताल करवाई तो पता चला की भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कई स्वास्थ्य कर्मी विभिन्न जगह अटैक किए गए हैं। जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं फिलहाल विधायक के पहल पर अटैचमेंट किए गए स्वास्थ्य कर्मियों का आदेश जारी कर अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है लेकिन सूत्रों की माने तो यह कर्मचारी फिर अपने विभागीय जुगाड़ में लगे हुए हैं अटैचमेंट होने वाले स्वास्थ्य कर्मी ऐसे हैं जो अपने काम से मुंह छुपाते हैं और ब्लॉक मुख्यालय के अस्पताल में पदस्थ रहने से वर्कलोड बढ़ जाता है। जिसकी वजह से यह स्वास्थ्य कर्मी जुगाड़ लगाकर अपना अटैचमेंट सहूलियत के हिसाब से कर लेते हैं और वहां पर काम चोरी की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *