(भैंसदेही शंकर राय) महिला बाल विकास भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 1 सितंबर से 30 सितम्बर तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता लाई जा रही है। इसी के तहत महिला एवं बालविकास परियोजना भैंसदेही के सेक्टर विजयग्राम के बासनेर कला में पोषण माह का हर्षपूर्ण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डी डी ऊइके ने ग्राम वासियों को पोषण के प्रति जागरुक रहने हेतु स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरी सब्जियां मोटे अनाज कोदो, कूटकी, बाजरा, रागी, सावा, सभी प्रकार की दाले आदि अपने भोजन में शामिल करने हेतू ग्राम वासियों को समझाइए दी गई। जिससे हमारा परिवार समाज और देश को हम कुपोषण से मुक्त कर सके ।
सुपरवाइजर मनीषा खातरकर ने बताया, कि संतुलित भोजन एवं विभिन्नता युक्त भोजन से हम अपने परिवार क़ो बीमारियों से मुक्त रख सकते है। ओर हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प कुपोषण मुक्त भारत क़ो साकार करने में हम सब की भूमिका सराहनीय होगी इस दौरान पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)