(शंकर राय बैतूल) आम तौर पर सरकारी अस्पतालों में स्टाफ और सुविधाओं की कमी एक बड़ी समस्या होती है लेकिन बैतूल की मुलताई तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर पंचम सिंग ने सीमित स्टाफ और संसाधनों के साथ ये साबित कर दिया है कि असम्भव कुछ भी नहीं है । कुछ महीनों पहले ही डॉक्टर पंचम सिंग ने मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कमान संभाली और सबसे फके यहां स्टाफ बढाने के लिए संघर्ष किया।
इन प्रयासों से आखिरकार मुलताई में चार नए डॉक्टरों की आमद हो चुकी है । डॉक्टर पंचम सिंग ने अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ मिलकर एक बीमारू अस्पताल को सुचारू सेवा में बदलने की कोशिश की है । अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि डॉक्टर पंचम सिंग की स्टाफ के साथ मिलकर काम करने की शैली से मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सूरत बदलनी लगी है।
बीएमओ ने मरीजो को त्वरित रिस्पांस देने, पोस्टमार्टम जैसी प्रक्रियाओं को जल्दी निपटाने के लिए चाक चौबंद बन्दोबस्त कर दिए हैं जिससे मरीज के साथ आने वाले लोगों को यहां वहां भटकना नहीं पड़े । डॉक्टर पंचम कहते हैं कि अगर वो यहां सेवा देते रहे तो आने वाले समय मे मुलताई का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा के मामले में अव्वल होगा।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)