- (भैंसदेही से शंकर राय)भैंसदेही विधायक महेंद्र चौहान ने हाल ही में थपोडा कन्या आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां रह रही लड़कियों के हालात के बारे में जानकारी हासिल की। विधायक ने अधिकारियों से बातचीत करते हुए आश्रम में जरूरी सुधार और सुविधाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। छात्रों ने छात्रावास की वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने अधिकारियों के साथ पहुंच कर निरीक्षण किया और छात्रावास मैं छात्रों को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
चौहान ने कहा कि राज्य सरकार कन्या आश्रमों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वे सभी जरूरी कदम उठाएंगे ताकि यहां की लड़कियों को बेहतर शिक्षा मैं और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने आश्रम की प्रबंधन टीम से भी चर्चा की और सुझाव दिए कि किस तरह से वे लड़कियों की सुरक्षा और कल्याण को और बेहतर बना सकते हैं।
इस दौरे के दौरान विधायक ने स्थानीय समाज के लोगों से भी संवाद किया और आश्रम के प्रति उनके सहयोग की अपील की। चौहान का यह कदम आश्रम की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। समुदाय में विधायक की इस पहल को सराहा जा रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि इससे अन्य संस्थानों को भी प्रेरणा मिलेगी।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)