(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व पार्षद गोलू राठौर के बड़े पुत्र अक्षय राठौर की धर्मपत्नी श्रीमती शालू राठौर को भैंसदेही नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार के दिन 5 बजकर 45 मिनट पर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। बच्चे की मां और बालक स्वस्थ है।
इस अवसर पर दादा गोलू राठौर, दादी श्रीमती लीला राठौर,अक्षय राठौर, शालू। राठौर, दादा गोलू। राठौर दादी श्रीमती लीला राठौर पार्षद, नाना भागचंद राठौर, नानी श्रीमती ममता राठौर, नगर परिषद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गण पत्रकारों ने पूर्व पार्षद गोलू राठौर को दादा बनने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)