(भैंसदेही शंकर राय) बैतूल के भैंसदेही मैं नवयुवक दुर्गा रामलीला मंचन की शुरुआत सन 1947 से प्रारंभ की गई थी और आज भी रामलीला का सफल मंचन नगर के स्थानीय कलाकारों की मदद से किया जा रहा है। नगर के बाजार चौक गांधीधाम में नवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष रामलीला का आयोजन नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल करता है। रामलीला के मंचन को 78 वर्ष पूरे हो चुके और निरंतर आयोजन हर वर्ष सफल रूप से किया जाता है। छोटे बच्चों से लेकर हर वर्ग के व्यक्ति इस मंच पर अपने-अपने अभिनय की प्रस्तुति देते है। और हमारे सनातन धर्म में प्रभु श्रीराम के उद्देश्य पर हमें किस तरह से चलना चाहिए इसी संदेश को लेकर रामलीला का मंचन का आयोजन किया जाता है।
नवयुवक दुर्गा रामलीला के मंचन पर इस बार प्रभु श्रीराम,और लक्ष्मण के रूप में मंडल को शांतनु सोनी, हर्ष तिवारी के रूप में दो नए कलाकार रामलीला मंचन पर अपना अभिनय कर रहे हैं। युवा कलाकार जिस तरह से राम और लक्ष्मण का किरदार निभा रहे है उसे किरदार को नगर की जनता खूब पसंद कर रही है। और यहां कहां जा रहा कि अब हमारे रामलीला के मंचन पर हमारे स्थानी कलाकार अपने अभिनय की प्रस्तुति देने में जी जान लगा दे रहे हैं। शांतनु सोनी पिछले दो वर्षों से प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहे है
तो वही लक्ष्मण के रूप मैं हर्ष तिवारी पहली बार अभिनय कर रहे इससे पहले वह परशुराम का अभिनय भी कर चुके हैं।

शांतनु सोनी हर्ष तिवारी दोनों ही युवा कलाकारों ने यहां भी कहा कि रामलीला मंडल के हम आभारी है जिन्होंने हमें इस मंच पर मुख्य अभिनय करने के लिए प्रेरित किया है और हमारी भी यही सोच है कि हम बेहतर से बेहतर अभिनय कर कर हमारे मंडल का और नगर की जनता का दिल जीत सके। रामलीला के मंच पर अभिनय करना बड़ा मुश्किल होता है लेकिन अगर हम अपने मन में थन लगी हमें बेहतर से बेहतर अभिनय कर कर जनता के समक्ष अपनी प्रस्तुति देना है तो आप अपने आप को रोक नहीं पाओगे और बेहतर ही बेहतर अभिनय कर सकते हैं साथ ही माता रानी मां दुर्गा का आशीर्वाद भी रामलीला के सभी अभिनय करने वाले कलाकार के ऊपर हमेशा बना रहता है।