(भैंसदेही शंकर राय) बालिका अपराध की रोकथाम को लेकर इन दिनों पुलिस द्वारा अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत सीएम राइस स्कूल की छात्राओं ने शहर के बाजार चौक गांधीधाम के रामलीला मंचन पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई है।
इस अभियान के तहत सीएम राइस स्कूल की छात्राओं ने बालिका जन्म से लेकर उन पर होने वाले लैंगिक अपराध को अपने नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया है। इस प्रस्तुति के दौरान इन छात्राओं द्वारा बताया गया है कि बालिकाओं को समाज के दूषित मानसिकता वाले व्यक्तियों से कैसे सुरक्षित रखा जाए। नाटक के मंचन के दौरान मासूम बालिका एवं किशोरियों पर होने वाले लैंगिक अपराध को लेकर उनसे समय-समय पर चर्चा करना। गुड टच बेड टच की नॉलेज देना। बच्चों के स्वभाव पर नजर रखना जैसे प्रस्तुतियां दी गई। नाटक के मंचन में यह भी बताया गया है कि जो लोग बालिकाओं के साथ लैंगिक अपराध करते हैं। उनको कैसे सजा दिलाई जाए। वहीं कार्यक्रम में विडियो के मध्यम से जानकारी भी दी गई।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241009-WA0093.jpg)
भैंसदेही थाना प्रभारी नीरज पाल ने रामलीला के मंच से सभी नगर वासियों को संबोधित करते हुते कहा की महिला पर हो रहे आपराध को हम कैसे रोकें उसी उद्देश्य को लेकर पुलिस ने अभिमन्यु अभियान चालकर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं साथ ही थाना प्रभारी ने यहां भी कहा अगर कोई भी बेटियों ओर महिलाओं के साथ कोई ग़लत करते हैं तो वहां पुलिस को इस की सूचना जरूर दें ताकि अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई हो सके।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241009-WA0092.jpg)
गौरतलब है बैतूल जिले में बालिका अपराध को लेकर पुलिस पूरी तरह सचेत है। हर थाना क्षेत्र में बच्चियों के गुम होने से लेकर उनके खिलाफ होने वाली हिंसा को लेकर जागरूकता की जा रही है। इस मौके पर थाना प्रभारी नीरज पाल, जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, श्याम नारायण तिवारी,सुरेश पाल संजय तिवारी ,देवी सिंह ठाकुर,धर्मेंद्र मालवीय,नरेंद्र सोनी,शंकर राय,सुजीत सिंह ठाकुर,सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे।