[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने 60 लाख रुपए के विकास कार्यों का पार्षदों ओर जनप्रतिनिधियों के साथ किया भूमि पूजन फूटा तालाब का होगा सौंदर्यकारण नाली का होगा निर्माण।

(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी एवं सभी पार्षदों ने फूटा तालाब के सौंदर्यीकरण और नाली निर्माण कार्य का विधिव भूमि पूजन किया गया।नगर परिषद द्वारा शिव मंदिर के पास फूटा तालाब पुरी तरह से खराब हो चुका था जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा निरंतर उसके सौंदर्यकरण  कार्य को लेकर परिषद कार्य कर रही थी परिषद की बैठक में प्रस्ताव लेकर नाली और फूटा तालाब के कार्य का प्रस्ताव लिया गया लगभग 60 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण और तालाब का सौंदर्यकरण नगर परिषद अध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों पार्षद गणों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर किया है।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, पार्षद ब्रह्मदेव पटेल, भाजपा नेता गोलू राठौर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाल, दिनेश राठौर, पार्षद कृष्णा पीपरदे, पार्षद जयसिंग कापसे, राजा सावरकर, राज बारडे, प्रभारी नगर परिषद सीएमओ करूसिंग उईके, नगर परिषद  इंजीनियर मौजूद रहे‌।
नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा किनगर की जनता की मांग पर फूटा तालाब का सौंदर्यीकरण और नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन परिषद की बैठक में प्रस्ताव लेकर पारित किया गया जिसके बाद मंगलवार के दिन हमने इस निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से प्रारंभ कराई है साथी ठेकेदार को दोनों ही निर्माण कार्य में गुतवंतपूर्ण कार्य किया जाने को लेकर उन्हें आदेश भी दिया है।
 शिवा मंदिर के फूटा तालाब में पहले स्विमिंग पूल बनाने की मांग की जा रही थी लेकिन अब इस फूटा तालाब का सौंदर्य करण कार्य किया जाएगा नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा कि नगर के युवा नगर के युवाओं और नगर की जनता को नगर परिषद द्वारा स्विमिंग पूल की सौगात भी जल्द दी जाएगी और यह स्विमिंग पूल नवापुर के पास तालाब में स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य किया जाएगा जिसको लेकर परिषद जल्द ही इस स्विमिंग पूल निर्माण कार्य को लेकर प्रस्ताव पारित भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *