(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ स्वाति बरखडे की कार्य प्रणाली से जिला चिकित्सा अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि खुश नजर आ रहे हैं। समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में एक माह के भीतर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी स्टाफ नर्स की मदद से सफल रूप से की जाती है जिसके अनुरूप सीएची भैंसदेही जिले में प्रथम स्थान हर महीने पता है।गर्भवती महिलाओं का उपचार समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी ही सरलता से होता है और गर्भवती महिलाओं को अपना उपचार समय-समय पर जांच करने में भी किसी प्रकार की कोई कठिनाइयां का सामना भी नहीं करना पड़ता। वही गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सबसे भरोसेमंद अस्पताल माना जा रहा है। इस अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और बच्चे की सुरक्षा को लेकर निरंतर अस्पताल प्रबंधक अपनी पूरी ईमानदारी के साथ कार्यकर्ता है।
भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वाति बरखडे ने जनवरी में अस्पताल के बीएमओ का पद संभाल तब से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीज ों को शासन योजना और समय पर इलाज भी उपलब्ध हो रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात यहां है कि भेज दे अस्पताल में सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की जाती है और स्टाफ नर्स की मेहनत और अनुभव भी काम आता है जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के दौरान किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होना पड़ता है और ना ही गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के दौरान रेफर भी नहीं किया जाता अगर क्रिटिकल कंडीशन आती है तो तभी महिलाओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाता है। लेकिन बीएमओ की कार्यप्रणाली अस्पताल की थप व्यवस्था को 9 महीने के कार्यकाल के अंदर ही बादल दिया।
भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आने वाले सेंटर सावलमेढा़, खामला,झल्लार भैंसदेही के इन सभी केदो पर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सफलतापूर्वक की जाती है इस एक माह के दौरान है।9 गर्भवती महिलाओं की सफलतम पूर्वक डिलीवरी सभी केंद्र पर की गई है जिसमें जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ है और निरंतर उन्हें अस्पताल प्रबंधक द्वारा मोटिवेशन भी किया जाता है।