भैंसदेही (शंकर राय) भैंसदेही शहर में संचालित श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी ने 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को चार हजार रुपये की स्कॉलरशिप निःशुल्क प्रदान की है। छात्र छात्राएं को स्कॉलरशिप श्रीराम फाइनेंस कंपनी के द्वारा दी जा रही है। श्रीराम फाइनेंस कंपनी ब्रांच के मैनेजर धनराज नागले ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी के द्वारा बैतूल जिले में जिन जिन जगहों पर श्रीराम फाइनेंस कंपनी की ब्रांच है उन जगहों के समस्त स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं जिन्होंने परीक्षा परिणाम में 60 प्रतिशत अंक हासिल किये है ऐसे उन छात्र-छात्राओं को बुलाकर कंपनी के द्वारा नि:शुल्क स्कालरशिप चार वर्षों से दी जा रही है।
इसी बीच भैंसदेही श्रीराम फाइनेंस ब्रांच में 50 छात्र छात्राओं को अब तक चार हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने का कार्य किया गया है। साथ ही यह स्कॉलरशिप उन्हें हर साल श्रीराम फाइनेंस कंपनी के द्वारा निशुल्क दी जाएंगी जिसकी राशि छात्र-छात्राओं के खाते में प्रदान की जा रही है। कंपनी के द्वारा छठवीं से लेकर नवीं तक 60 प्रतिशत अंक लाने वाले उन सभी छात्र-छात्राएं शामिल है। साथ ही इसमें प्राइवेट स्कूल के भी बच्चों को कंपनी के द्वारा निशुल्क स्कॉलरशिप देने का कार्य हर वर्ष किया जाता है।
स्कॉलरशिप पाने वाले छात्र-छात्राओं ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी के द्वारा जो हमें स्कॉलरशिप प्रदान की गई है इससे हम कहीं ना कहीं अपनी पढ़ाई में इस राशि को खर्च कर सकते हैं जिससे हमारा भविष्य उज्जवल भी हो सकता है। हम कंपनी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमें स्कॉलरशिप प्रदान की है। इस दौरान कलेक्शन मैनेजर मंजर अली, अंकित बारस्कर,अंकित सौनारे ,सुमित दवनडे,तरुण खासदेव,ऋषि नरवरे, सुरेन्द्र सौनारे,राम शर्मा, गुलशन सोनी,भावेश देशमुख, योगेश पवार, दीपक ठाकरे, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)