(भैंसदेही शंकर राय) प्रदेश की महत्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर भैंसदेही के एक बस चालक ने भी महिलाओं और स्कूली छात्राओं के लिए लाड़ली बहना एक्सप्रेस शुरु करने का ऐलान किया है। शासन की इस योजना की तर्ज पर निजी बस चालक अमित यादव ने निर्णय लिया है कि वह अपनी कंपनी की बसों में महिलाओं और स्कूली छात्राओं से केवल आधा ही किराया लेंगे। उन्होंने बताया कि यदि स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राएं और महिलाएं उनकी निर्धारित परमिट की एक बस में यात्रा करेगी तो उन्हें 50 फीसदी छूट दी जाएगी। इसके लिए वह बस का नाम भी लाड़ली बहना एक्सप्रेस रख रहे है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई महिला और छात्राएं भैंसदेही से बैतूल जाती है तो उन्हें 80 रुपए की जगह 40 रुपए किराया देना पड़ेगा। यह बस भैंसदेही से सुबह 7.30 बजे बैतूल के लिए निकलेगी और बैतूल से 9.38 बजे वापस भैंसदेही होगी। इसके अलावा दूसरी मर्तबा बस दोपहर 1.15 बजे भैंसदेही से रवाना होगी। वापस बैतूल से यह बस 3.50 बजे भैंसदेही के लिए निकलेगी। इस बस की खासियत यह है कि केवल महिलाएं छात्राएं ओर पुरुष ही यात्रा कर सकेगी। हालांकि संचालक अमित यादव ने बताया कि सहुलियत के लिए बस में स्कूली-कॉलेज छात्रों को भी छूट का प्रावधान दियार गया है।
उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना एक्सप्रेस की शुरुआत शीघ्र ही बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल से समय मिलते ही की जाएगी। विधायक खंडेलवाल ही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस योजना के पीछे बस संचालक ने अपना मकसद बताया कि बसों में भीड़ के कारण छात्र-छात्राओं और महिलाओं को काफी असुविधा होती है, इसलिए बस की शुरुआत कर रहे है।
