भैंसदेही (शंकर राय) भैंसदेही के चिल्कापुर में रहने वाले दबंग भाजपा नेताजी पर आखिरकार पुलिस ने धारा 420 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद कर लिया है। पिछले 1 महीने से चिल्कापुर में रहने वाले आदिवासी परिवार न्याय की गुहार लगा रहा था आदिवासी परिवार को बहला फुसलाकर उनसे राशि डकारने का काम भाजपा नेता और सांसद का करीबी बताने वाले धनराज साहु पर आखिरकार पुलिस ने भैंसदेही थाने में मामला दर्कज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241223-WA0029-300x169.jpg)
भैंसदेही चिल्कापुर के बीजेपी नेता पर आदिवासी की 2 लाख 30 हजार रुपए की राशि हड़पने का आरोप लगाया है। दरअसल भैंसदेही के चिल्कापुर के आदिवासी गन्नू जाति कोरकू उम्र 37 वर्ष की तालाब मैं डूबने के दौरान मौत हो गई थी जिस पर शासन द्वारा सहायता राशि के रूप में 4 लाख रुपये का सहायता अनुदान पीड़ित परिवार को दिया था। लेकिन भाजपा नेता धनराज साहू ने पीड़ित परिवार को गुमराह कर उनसे 2 लाख अधिकारियों के देने के नाम पर हड़प लिए गए। जब परिवार के कुछ लोगों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया और भाजपा नेता से राशि वापस देने की मांग की।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241223-WA0028-1-300x300.jpg)
भैंसदेही थाना प्रभारी नीरज पाल ने जानकारी देते हुए बताएं कि चिल्कापुर में रहने धनराज साहू पर धारा 420 SC,ST के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही एससी एसटी एक्ट भी धाराएं लगाई हैं। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी। आरोपी धनराज साहू पर अन्यलगों के द्वारा धोखाधड़ी करने के आवेदन दिए जा रहे हैं।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)