भैंसदेही (शंकर राय) भैंसदेही ब्लॉक का अगर कोई सबसे बड़ा संगठन है तो वहां क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन है। सोमवार के दिन उमा मैरिज लॉन में कुन्बी समाज संगठन के अध्यक्ष मनीष नावंगे ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिसमें समाज संगठन के समस्त पदाधिकारी गण और समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241223-WA0048-300x225.jpg)
नवनिर्वाचित अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें ब्रह्मदेव पटेल ने अध्यक्ष पद के लिए वासुदेव धोटे के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर राजू कुमारे और केसर लोखंडे ने वासुदेव छोटे के नाम पर सहमति दर्ज की। और सभी ने एक स्वर में उनके नाम पर मौहर लगाकर ब्लॉक कुनबी समाज संगठन भैंसदेही का नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्वाचित किया है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241223-WA0040-225x300.jpg)
नवनिर्वाचित अध्यक्ष वासुदेव धोटे ने कहा कि सबसे पहले मैं समाज संगठन का आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं समाज संगठन का आभार व्यक्त करता हूं। एवं समाज हित में मेरे संज्ञानम जो भी काम या कार्य लाया जाएगा उसको मैं पूरी ईमानदारी से समाज के हर व्यक्ति के लिए करूंगा यह मेरी सबसे पहले प्राथमिकता होगी।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)