भैंसदेही (शंकर राय) भैंसदेही ब्लॉक का अगर कोई सबसे बड़ा संगठन है तो वहां क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन है। सोमवार के दिन उमा मैरिज लॉन में कुन्बी समाज संगठन की महिला अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिसमें समाज संगठन के समस्त पदाधिकारी गण और समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
भैंसदेही नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रमोद महाले की धर्मपत्नी श्रीमती पावस मसाले को महिला कुनबी समाज ब्लॉक संगठन का नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुना गया है। समाज संगठन ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। ओर वहां समाज में होने वाले हर कार्यक्रम एवं समाज के हर सुख दुख में वहां निरंतर सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पावस प्रमोद महाले ने कहा कि सबसे पहले मैं समाज संगठन की आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं समाज संगठन का आभार व्यक्त करती हूं। एवं समाज हित में मेरे संज्ञानम जो भी काम या कार्य लाया जाएगा उसको मैं पूरी ईमानदारी से समाज के हर महिलाओं के लिए करूंगी यह मेरी सबसे पहले प्राथमिकता होगी।