(भैंसदेही शंकर राय)पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और समाजसेवी स्वर्गीय श्री सतीश धाड़से के दसवीं पुण्यतिथि पर नगर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर उनके पुत्र राज धाड़से, सौरभ धाड़से, शुभम् धाड़से छोटे भाई रवि धाड़से एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रानू ठाकूर, मोहित राठौर, महेश धोटेकर, राहुल छत्रपाल, गजानन आठवेकर, ने मरीजों को श्रीफल और बिस्किट वितरित किए और छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु भी मौजूद रहे।
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय श्री सतीश धाड़से ने नगर और सामाजिक क्षेत्र में हमेशा ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हर आम व्यक्ति और गरीब व्यक्ति की मदद के लिए समर्पित रहते थे।
क्षेत्रीय लोणरी कुनबी समाज का आज सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होता है यह उन्हीं की परिकल्पना थी कि गरीब गरीब बेटियों का विवाह बड़े धूमधाम से आयोजित हो ओर आज सफल रूप से उनके इस किए गए कार्य को समाज संगठन निरंतर करते आ रहे है आज भी लोग स्वर्गीय सतीश धाड़से को हमेशा उनके किए गए कार्य के लिए याद करते हैं।
