(भैंसदेही शंकर राय) पूर्णा नगरी भैंसदेही में 10 अप्रैल दिन गुरुवार को निजी चिकित्सक संघ एवं समस्त नगर वासियों के सहयोग से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन नगर के ऐतिहासिक रंगमंच गांधीधाम बाजार चौक भैंसदेही में रात्रि 8:00 बजे से किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की सेवा निवृत प्राचार्य स्वर्गीय श्रीमती अरुण सिक्के वाल की पावन स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन निजी चिकित्सक संघ भैंसदेही के तद्भावधान में किया गया है।

जिसमें आमंत्रित कवियों में शिखा दीप्ति गीतकार दिल्ली, रवि चतुर्वेदी हास्य कवि सतना, देवेंद्र परिहार वीर रस कवि मुंगेली छत्तीसगढ़, तेज प्रताप तेज मंच संचालक, हास्य श्रृंगार कवि बैतूल, अंतू झक्कास हास्य कवि वारासिवनी, मध्य प्रदेश रामवृक्ष गुप्ता हास्य रस कवि नागपुर महाराष्ट्र, रंजीत गोहे रेलवे आमला, दानवीर छत्रपाल, एवं आशीष छत्रपाल, भैंसदेही कार्यक्रम संयोजक गीतकार डॉ नागेंद्र सिक्के वाल द्वारा कवि सम्मेलन में शिरकत की जावेगी समस्त साहित्यकारों से निवेदन है अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं
