[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक महेंद्र सिंग चौहान, सुधाकर पवार का केसर लोखंडे ने माना आभार, मरीज को मिली और एंबुलेंस की सविधा।

(भैंसदेही शंकर राय)बैतूल मैं पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा ने  मंगलवार की  सुबह बैतूल जिले में दूसरी बार अपनी सेवा दी है एक हेड इंज्यूरी के मरीज भैंसदेही के ग्राम घोगामा निवासी 45 वर्षीय हेमराज लोखंडे पिता श्यामराव लोखंडे, जोकि परतवाड़ा मैं मंडी में पिकअप से नीचे गिर गए थे जिसकी वजह से उनके सर पर भारी चोट आई थी जिन्हें एयर लिफ्ट कर हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया था इस एयर एंबुलेंस सेवा से मरीज को जल्दी ही बेहतर इलाज मिल जिसके लिए मरीज के परिजनों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार माना है l
दरअसल भाजपा मंडल अध्यक्ष केसर लोखंडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, ने इस घटना को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार को जानकारी दी थी। उसके पद जिला अध्यक्ष ने बैतूल विधायक हेमंत खडेलवाल, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंग चौहान, से चर्चा कर तत्काल मरीज को शासन द्वारा चलाई जा रही एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई। एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष केशर लोखंडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर मैं जनप्रतिनिधि विधायक जी का आभार भी व्यक्त किया है। वहीं घटना में घायल मरीज का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और 70% मरीज की हालत में सुधार हो चुका है।
हेमराज जी की पत्नी और पुत्र ने मुख्यमंत्री डॉ यादव बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंग चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार का आभार माना है। मरीज हेमराज की पत्नी गीता लोखंडे ने बताया कि उनके पति के सिर में गंभीर चोटे आई थी। मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत परेशान था। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वें अपने पति का बेहतर से बेहतर इलाज कैसे कराएं। पहले उन्हें महाराष्ट्र के परतवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था किंतु वहां से हमें जिला चिकित्सालय बैतूल रेफर किया गया।
यहां इलाज करने के उपरांत उन्हें त्वरित और बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है। जिसके लिए हम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बहुत-बहुत आभारी हैं। जिन्होंने संजीवनी रूपी हेलीकॉप्टर भेजकर मेरी पति को अच्छा इलाज दिलाने का काम किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई इस निशुल्क एयर एम्बुलेंस सेवा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गरीब या आम नागरिक उपचार के अभाव में अपनी जान न गंवाए। इस सेवा के अंतर्गत प्रदेश भर के गंभीर मरीजों को शीघ्र उच्चस्तरीय चिकित्सा केंद्रों तक पहुँचाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *