(भैंसदेही शंकर राय) मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैतूल जिले की भैंसदेही ब्लॉक की ग्राम पंचायत खामला के युवा सरपंच संजू अखंडे को ग्राम में किए गये बेहतर कर क लिए उन्हें सम्मानित किया है। दरअसल विस्तार न्यूज़ चैनल के विस्तार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होटल ताज मैं आयोजित किया गया था जिसमें पूरे प्रदेश से सामाजिकमें कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया है।

जिसमें बैतूल जिले के ग्राम पंचायत खामला के सरपंच संजू अखंडे को भी उनके द्वारा किए गये कार्य लेकर प्रदेश के संगठन मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान चैनल के एमडी मुकेश श्रीवास्तव, एडिटर एंड चीफ बृजेश राजपूत, छत्तीसगढ़ के एडिटर एंड चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी मौजूद रहे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा दिए सम्मान के बाद जिले के वरिष्ठ नेताओं अनिल सिंह ठाकुर प्रदीप सिंह ठाकुर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी देवी सिंह ठाकुर रंम्बु बेले, रंजीत बेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष केसर लखंडे, महामंत्री दिलीप घोरे, शंकर राय, पत्रकार संघ अध्यक्ष गजानन असवार, सुखदेव सनवरे,चोलराम आठोले, साहित जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों ने सरपंच को बधाई प्रेषित की है।
