कटनी। आम जनता के लिए यातायात के साधनों में नए प्रतिमान स्थापित करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को कटनी में सबसे किफायती और ईंधन की बचत करने वाली मोटरसाइकिल शाइन 100 लॉन्च की। 100 सीसी की बेसिक मास कम्यूटर श्रेणी में अब अपनी मोजूदगी दर्ज कराते हुए, होंडा के ब्रैंड शाइन का 125 सीसी मोटरसाइकिल की श्रेणी में निर्विवाद नेतृत्व, विश्वसनीयता और आधुनिक तकनीक का प्रमाण है,
जो कंपनी उपभोक्ताओं को पेश करती है। कंपनी ने अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाते हुए 12 पेटेंट ऐप्लिकेशसं के साथ शाइन 100 को विकसित किया है। कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शाइन 100 हर भारतीय यात्री से किया गया होंडा का वादा है
जो उस शानदार कीमत पर उम्मीदों से बढ़कर परफॉम्स देती है। भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने नए मॉडर्ल को लांच किया। इस मौके पर कंपनी के सर्विस इंजीनियर नित्यानंद राय, स्थानीय डीलर सुभाष चंद्र चौदहा, संजय चौदहा,संदीप चौदहा,एसबीआई मैनेजर श्री मिश्रा, भाजपा नेता मृदुल द्विवेदी, अंबरीश वर्मा आदि मौजूद थे।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)