[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत के पास – यश पाठक

सायना इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम-धाम के साथ संपन्न
कटनी। सायना इन्टरनेशनल स्कूल में 77 वां स्वतत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 आदित्य कुमार शर्मा (प्राचार्य सायना इन्टरनेशनल स्कूल) एवं मैनेजैंट प्रतिनिधि रिषी अरोरा के आगमन से हुआ, जिनका स्वागत समन्वयक डॉ॰ लोकेष दुबे, कमल सरेचा एवं श्रीमती रीत मोंगा ने स्कूल बैंड की सुमधुर ध्वनियों के बीच किया । स्वागतोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं स्कूल बैंड की सुंदर प्रस्तुति के साथ राष्ट्रगान हुआ । तदोपरान्त मुख्य अतिथि सहित छात्र पदाधिकारियों ने चारों सदनों व एन.सी.सी के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया । मुख्य अतिथि का स्वागत छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। तदोपरान्त सायना किड्स प्रभारी डॉ. भारती शर्मा सहित अतिथियों ने मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में वेस्टर्न डांस, क्लासिकल डांस एवं हिन्दी गायन के उपरांत कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों आराध्य द्विवेदी व लावण्या पांडेय के ओजपूर्ण भाषण ने समां बाँध दिया। मुख्य अतिथि डॉ0 शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा व स्वच्छता के साथ नैतिकता पर जोर देते हुए कहा कि आज भारत की तस्वीर बदल गई है। भारत पहली बार जी-20 की मेजबानी करने जा रहा है। अब हम सैन्य उपकरणों के मामले में न केवल आत्मनिर्भर हो गए हैं बल्कि निर्यात करने में भी सक्षम हैं। विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत के पास है। जिसे नई दिशा देने के लिए कौशल आधारित शिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। व्यवसाय के क्षेत्र में नवाचार करते हुए स्काटार्टअप प्रारंभ भी बदलते भारत को दृढ़ कर रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजली शर्मा, रनवीर राज सिंह, वर्धांषी जैन एवं परी तोतवानी ने किया। चारों सदनों की मनमोहक झाँकियाँ वसुधैव कुटुम्बकम् को समर्पित व प्रेरणाप्रद नुक्कड़ नाटक ने खूब तालियाँ बटोरी। इस सुअवसर पर सायना स्कूल के प्राचार्य सहित सभी अतिथियों ने एवं तीनों छात्रावासी बच्चों ने सायना परिसर में वृक्षारोपण किया।

स्कूल कैप्टेन सृष्टि त्रिपाठी ने आभार प्रदर्याशन किया। कार्यक्रम के संयोजक मि. शिवकुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया। वंदे मातरम के गायन से कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सायना की चेयरपर्सन डॉ. श्रीमती निधि पाठक, पूर्व महापौर एवं सचिव श्रीमती निर्मला सत्येन्द्र पाठक(मम्मी जी), विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक (पूर्व राज्यमंत्री म.प्र. शासन), एम. डी. वरुण गौतम, समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *