भैंसदेही आदिवासी बाहुल्य तहसील मुख्यालय भैंसदेही पर शासकीय अस्पताल में एकमात्र 108 आकस्मिक चिकित्सा एंबुलेंस वाहन प्रदान किया गया है। परंतु इस वाहन को सूचना देने के बाद भी घंटों तक वाहन शीघ्र उपलब्ध नहीं हो पाता है पहला फोन भोपाल जाता है भोपाल से जब तक एंबुलेंस के कर्मचारियों को सूचना प्राप्त होती है तब तक पेशेंट के हाल बेहाल हो जाता हैं कभी कभी तो इस लापरवाही के चलते मरीज की मौत भी हो जाती है। इस नगर परिषद भैंसदेही के अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने इस व्यवस्था के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि कोल नगरी सारणी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरुवार को आगमन हो रहा है उनके साथ में 7:00 बजे बैठक में सम्मिलित होंगे। श्री सोलंकी ने बताया कि 108 की सेवाओं को त्वरित और शीघ्र पहुंचने की व्यवस्था को लेकर और हमारे भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एंबुलेंस अतिरिक्त एंबुलेंस की मांग को लेकर पत्र देकर इस व्यवस्था में सुधार की मांग की जावेगी।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)