भैंसदेही । मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और कर्मचारी संगठनों ने सीएमओ ए आर सांवरे को ज्ञापन सौपकर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और कर्मचारी संगठन द्वारा संयुक्त मंच के आव्हान पर अपनी लंबित मांगों के समर्थन में 25 अगस्त दिन शुक्रवार को एक दिवसीय सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके संबंध में ज्ञापन सौपकर कर्मचारियों ने सीएमओ को अवगत कराया। इस अवसर पर रामा माली, अंकिता वाघमारे, सौरभ राजुरकर, मनोज राठौर, रमेश सराटकर, किशोर धोटे, राम ठाकुर, सोनु ठाकरे, कुनाल ठाकुर, रमेश पाल, बुद्ध पिपरदे, राजेन्द्र सारवान, श्रावण, अशोक सारवान, राजू झाडखंडे, विद्याभूषण बघेल, रामदास आठोले एवं समस्त लघु वेतन कर्मचारी मौजूद रहे।
