पानी के संकट से उबरने भक्तों ने संकट मोचन को किया जलमग्न भक्तों ने लगाई अनोखी अर्जी ।

भैंसदेही: कहते है की मानव अपने ऊपर आए संकट से मुक्त होने के लिए संकट मोचन हनुमान की आराधना कर उन्हे संकट से मुक्ति दिलवाने की प्रार्थना करते है तरह तरह के भोग चढ़ाकर हवन पूजन पाठ और जाप करते है लेकिन कही आपने ये ना तो देखा होगा और नाही सुना होगा कि अपने संकट हारने के लिए कोई संकट मोचन को ही जल मग्न कर दे 
ऐसा ही कुछ नजारा भैसदेही ब्लाक मुख्यालय पर देखने को मिला जहां बीते 25 दिनों से वर्षा नहीं होने के कारण जल संकट गहराने लगा है और क्षेत्र के किसानो की फसल भी सूखने लग गई है इसी संकट से मुक्ति दिलवाने और क्षेत्र में वर्षा होने की कामना को लेकर स्थानीय लोगो ने संकट मोचन हनुमान की प्रतिमा को जलमग्न कर दिया। लोगो का मानना है की  हनुमान जी को जल मग्न करने से जल संकट को  संकट मोचन दूर कर देंगे इसलिए उन्होंने संकट मोचन के ऊपर इतना जल चढ़ाया की उनकी पूरी प्रतिमा जल मग्न हो गई है।  
स्थानीय निवासी की माने तो हनुमान जी का ये मंदिर बहुत प्राचीन है इन्हे पानी वाले हनुमान जी कहते है।इस मंदिर के विषय ने कहा जाता है की जो भी भक्त यहां हनुमान जी की शरण में आता है वो कभी निराश होकर नही जाता है।इसी को देखने हुए स्थानीय निवासी किसानो का कहना था की हनुमान जी का अभिषेक पानी से किया जाय ।क्युकी वर्षा नहीं होने की वजह से किसान भाई परेशान है उनकी फैसले बिना पानी के सुख जायेगी इसलिए हम सभी लोगो ने जलाभिषेक कर संकट मोचन को जल मग्न किया है हम सबका मानना है की इस करने से हनुमान जी हमारी सुनेंगे हमारे संकट को हरेंगे 

­

स्थानीय निवासी की माने तो भैसदेही क्षेत्र में बीते 25 दिनों से बारिश नही हो रही है जिसकी वजह से क्षेत्र के किसानो की फसल सूखने लग है है इसलिए पानी वाले हनुमान मंदिर की समिति के सदस्यो ने निर्णय लिया है की  हनुमान जी की प्रतिमा पर जल चढ़ाकर उन्हे जल मग्न कर दिया जाय जिससे क्षेत्र में बारिश होगी इसी को लेकर ये कार्य किया जा रहा है।बारिश नही होती है तो किसानो की सोयाबीन,मक्का और धान की फसल सुख जायेगी सभी को विश्वास है की संकट मोचन को जल मग्न कर देने से अच्छी बारिश होगी वे सभी के संकट हरते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *