भैंसदेही से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धर्म ग्राम चिचोलीढाना में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महापुराण कथा सत्संग का आयोजन 4 सितंबर से प्रारंभ होकर 10 सितंबर तक निरंतर चल रही है मध्य प्रदेश के गौरव खरगोन जिले की सुश्री चेतना भारती परम व्यास की सुमधुर वाणी से संगीत में कथा का श्रवण सैकड़ो लोग कथा सत्संग में पहुंचकर कर रहे हैं प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक कथा सत्संग का आयोजन किया जा रहा है 10 तारीख को पूर्णाहुति के साथ कथा का विराम दिवस रहेगा कथा सत्संग में धर्म क्षेत्र में अग्रणी नगर परिषद भैंसदेही की
उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती कुसुम सिंह किलेदार ने कथा स्थल पर पहुंचकर परम व्यास का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए ग्राम की खुशहाली की कामना भी की ग्राम चिचोलीढाना के समस्त ग्राम वासियों ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से कथा सत्संग में पधारने की अपील की है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)