(भैंसदेही शंकर राय )भैंसदेही भारत देश के उपराष्ट्रपति आदर्श शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर नगर की कुशल शिक्षण संस्था शिवम पब्लिक स्कूल के विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर नगर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार गणों, संगीतकार, सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
रंगारंग कार्यक्रम में समा बांधा
शिवम पब्लिक भैंसदेही स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब की जमकर तालियां बटोरी। पूर्व में शुरुआत मां शारदा, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण स्कूल संचालक के के वाघमारे, प्राचार्य सोनू मालवीय, पूर्व पार्षद प्रभाकर कुबड़े, मनीष अड़लक द्वारा कर शुरुआत की गई। कार्यक्रम में आयुश आर्य, प्रज्वल ठाकुर, ओम डोंगरे, अंकित जावरकर, वेदिका, हार्दिक, श्रेया मिरासे का सराहनीय योगदान रहा। बच्चों द्वारा शिक्षक आशीष माकोड़े, वंदना कुंभारे, आरती आर्य, सुनीता हारोड़े, शशिकला पाटणकर, शकुंतला रावत, कविता सिंह बघेल, योगिता सोनारे, मनीषा मस्की, अनिता धोटे, भारती निनावे,विजया मिरासे, प्रमिला मीरासे सहित समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया।
उत्कृष्ट कार्य हेतु यह हुए सम्मानित पूर्णा नगरी भैंसदेही में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार, संगीतकार, शिक्षक गणों का शिवम पब्लिक स्कूल द्वारा शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। विद्यालय द्वारा सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक हास्य कवि डी के कडूकर, संगीतकार मंच संचालक योगेश सोनी, पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर, पत्रकार मनीष राठौर, शंकर राय, गजानन असवार, अंकित राठौर, एवं समस्त पत्रकार बंधुओ का सम्मान किया गया।
