(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद ब्रह्मदेव कुबडे ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के कैलेंडर लाडली बहनाओं के घर-घर जाकर वितरित किए हैं। पार्षद का कहना है कि मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहनाओं के खाते मैं पहले 1000 हजार रुपये की राशि डाली जाती थी लेकिन अब लाडली बहनाओं के खाते में 10 अक्टूबर से 1250 रुपए की राशि डाली जाएगी जिससे प्रदेश की लाडली बहनाओं को मुख्यमंत्री की इस योजना से काफी फायदा हुआ है। और महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए निरंतर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्य कर रहे हैं।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230916-WA0037.jpg)
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)