(भैंसदेही शंकर राय) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षित भैंसदेही विधानसभा की सीट पर इस बार चुनाव बड़े ही रोमांचक होने वाले हैं। यहां इस बार कई प्रत्याशी मैदान में नजर आएंगे और विधानसभा का चुनाव रोमांचक देखने को मिल सकता है। इसी बीच जीएसटी के पूर्व अधिकारी संघ से नाता रखने वाले हेमराज बारस्कर ने भी गुरुवार के दिन तहसील कार्यालय पहुंचकर अपने समर्थकों और परिवार के साथ शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हेमराज बारस्कर वही युवा नेता है जो निरंतर क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्या का समाधान करते हुए नजर आए हैं।
हेमराज बारस्कर ने गुरुवार के दिन शीतला माता चौक से तहसील कार्यालय तक अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया है और इस प्रदर्शन में उनके साथ भारी संख्या में क्षेत्र से जन सैलाब भी देखने को मिला। तो वही हेमराज बारस्कर करने क्षेत्र की जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया है हेमराज बारस्कर के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए उनकी पत्नी और उनके पुत्र भी साथ में मौजूद रहे और समय और मुहूर्त के अनुसार उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन भी दाखिल किया।

हेमराज बारस्कर ने यहां भी कहा सरकारें आती है और जाती है। और सरकार दोनों दलों की रही है क्या विकास कार्य किया और क्या विकास कार्य नहीं किया जनता इन्हें भली भाती जानती है। और आप सभी भली-भांति जानते हैं। लेकिन जहां चूक हो गई है जहां होना चाहिए संभावनाएं अनंत है। भैंसदेही विधानसभा मध्य प्रदेश में सबसे पिछड़ा माना जाता है जिसका टेक लगा हुआ। वहां हमारे लिए अभी श्राप है और इस अभी श्राप को वरदान में बदलना है। और एक विकसित विधानसभा के रूप में मध्य प्रदेश में इसे स्वर्ण अक्षरों में स्थापित करना है। यही हमारा उद्देश्य है।
