(भीमपुर श्याम आर्य )भीमपुर विकासखंड क्षेत्र में रिमझिम बरसात का सिलसिला रविवार देर रात्रि से शुरू हुई वही किसानों को रिमझिम बारिश बहुत राहत मिली वहीं किसानों के चेहरे रिमझिम बारिश को देखते हुए खिलते हुए नजर आए।सोमवार की सुबह से बारिश शुरु हुई रिमझिम बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। जहा पानी की कमी से सूखे की संभावना से डरे किसानों को खेतों में पानी दिखा तो चेहरे भी खिल उठे।
रविवार को भी मौसम ऐसा ही रहा देर रात्रि से रुक-रुककर रिमझिम बरसात होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी बादल छाए रहें और हल्की से मध्यम बरसात हुई बारिश न होने से चितिंत किसानों को इस बारिश से थोड़ी बहुत राहत क्या बहुत राहत बताई गई जिला मुख्यालय के आसपास ग्रामीणांचल के खेतों में पानी से किसानो में राहत दिखाईं दी सुबह किसान गेहूं चना की खेतों में गए तो पानी को खेत में ही रोकने की व्यवस्था करते दिखे।जगह-जगह कीचड़ हो गया है। सड़क के किनारे व पटरियों पर पानी भरा है।
हल्की बरसात में ,अनेक श्रद्धालु गण कार्तिक पूर्णिमा में स्नान कर लौटते हुए दिखाई दिए जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हई। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और रिमझिम बरसात होती रही। जिससे मौसम खुशगवार हो गया किसानों के चेहरे मिलते हुए नजर आए।