(भैंसदेही शंकर राय)जिले से दूसरी बार विधायक चुने गए हेमंत खंडेलवाल का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। भाजपा ने सोमवार को चौकाने वाला फैसला लिया और दक्षिण उज्जैन के विधायक डॉ मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्य मंत्री घोषित किया। स्पीकर, डिप्टी सीएम की घोषणा के बाद अब मंत्री बनाए जाने के लिए विधायको के नाम पर मंथन हो रहा है। जानकारी के अनुसार भाजपा की पहली ही सूची में जिले के लोकप्रिय नेता पूर्व सांसद, प्रदेश भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष, कुशाभाऊ ठाकरे न्यास के अध्यक्ष और बैतूल विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक हेमंत के नाम पर मुहर लग सकती है।
विधायक दल की बैठक में सीएम के चयन के बाद अब मंत्री मंडल के विस्तार किया जाना है। अलग अलग राष्ट्रीय चैनल बैतूल के तीन विधायको के नाम मंत्री बनाए जाने की फेहरिस्त में शामिल होने का दावा कर रहे है।
एक राष्ट्रीय चैनल ने जहां भाजपा के कद्दावर नेता हेमंत खंडेलवाल को मंत्री बनाए जाने और संभावित सूची में उनका नाम प्रमुखता से होने का ऐलान कर चुका है वही एक अन्य चैनल आमला से दूसरी बार विधायक चुने गए डॉ योगेश पंडाग्रे और भैसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान का नाम भी सूची में शामिल होने का ऐलान कर चुका है।
फिलहाल श्री खंडेलवाल को मोहन सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के भी कयास लगाए जा रहे है, 13 दिसंबर को मोहन सरकार शपथ लेगी इसके पूर्व ही मंत्री मंडल में शामिल होने वाले विधायको के नाम उजागर हो जायेंगे। फिलहाल जिले को इस बार लाल बत्ती मिलेगी यह तो तय माना जा रहा है पर किस्मत किसका साथ देगी यह परदा उठना अभी बाकी है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)