( भीमपुर श्याम आर्य )भीमपुर विकासखंड के ग्राम उती में आज कलश यात्रा के साथ शुरू हुई नव दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भगवती दुर्गा देवी भागवत महापुराण कथा एवं मूल पाठ कथा भीमपुर ब्लॉक के ग्राम उती में श्री बाबूलाल बेले के निजी निवास स्थान पर मां दुर्गा मन्दिर में कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया भागवत कथा कल दिन गुरूवार से किया जाएगा मां भगवती देवी मंदिर प्रांगण से विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक श्रीमद् भगवती दुर्गा देवी भागवत ज्ञान कथा स्थल पहुंची इस भव्य कलश यात्रा में बालिकाएं एवं महिलाएं युवा शामिल रहें कथावाचक पंडित श्री शिव शक्ति उपासक आचार्य श्री शिवम कृष्णा बुधोलिया जी नर्मदा पुत्र श्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भगवती दुर्गा देवी भागवत महापुराण कथा का आज शुभारंभ किया गया गुरुवार समय कथा का समय कल 1:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा कार्यक्रम स्थल ग्राम उती आयोजितकर्ता श्री बाबूलाल बेले समस्त बले परिवार के द्वारा किया जा रहा है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)