[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की धूमधाम से मनाई जन्म जयंती अस्पताल पहुंचकर मरीजों को वितरित किए गए फल


भैंसदेही (शंकर राय) बैतूल के भैंसदेही में  25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म जयंती भैंसदेही के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। भूत क्रमांक 220 पर प्रभारी ब्रह्मदेव कुबडे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के मुख्य बस स्टैंड से अटल बिहारी वाजपेई के अमर रहे नारों के साथ भाजपा कार्यकर्ता ने विशाल रैली के साथ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे  जहां पर उन्होंने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये ओर भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की छायाचित्र पर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्या अर्पण भी किया गया। और  पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
अटल बिहारी के जन्म जयंती के अवसर पर वृष भाजपा नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के पार्टी में दिए गए योगदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके इतिहास और उनके पार्टी को दिए गए बलिदान को लेकर उनके विचार रखे अटल बिहारी वाजपेई ने सदन में कहा था कि आज हम दो सांसद है आगे चलकर हम और हमारी पार्टी केंद्र में बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे साथी अटल बिहारी वाजपेई के उद्देश्यों पर आज भी भारतीय जनता पार्टी निरंतर चलते आ रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जन्म जयंती के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह ठाकुर, सुरेश पाल, ऋषभदास सावरकर, ब्रह्मदेव कुबडे, विनोद सोनी, दिनेश नरवारे, ददन सिंह ठाकुर, हेमंत सावरकर, शंकर राय,रामा पानकर,सतीश मालवीय, अमीन काबरा, मारोती बारस्कर, गौतम भटाकरे, बाबूलाल राठौर, अभी सिंह ठाकुर, पवन लोखंडे, अर्जुन राठौर, गोलू राठौर , महादेव धोटे, डाक्टर अरुण किरार, साहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *