[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

गजानन बुक डिपो क्रिकेट क्लब ने जीता भैंसदेही मैं फाइनल का खिताब विधायक महेंद्र सिंग चौहान ने वितरित किये पुरस्कार।

(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही शहर के अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम मैं  क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ मुख्य अतिथि के रूप मैं भाजपा विधायक महेन्द्र सिंग चौहान ने फाइनल मैच की विजेता टीम और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किया । समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक महेन्द्र सिंग चौहान  ने क्रिकेट टूर्नामेंट करने वाले महाकाल क्रिकेट क्लब के सभी सहयोग कार्यकर्ता की पीठ थपथपाते हुए कहा कि वास्तव में इस क्रिकेट प्रति योगिता का आयोजन बेहद शानदार रहा है उन्होंने कहा कि भैंसदेही शहर में इससे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में यदि कोई जरूरत पड़ी तो वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग देंगे उन्होंने फाइनल मैच की विजेता टीम के कप्तान शुभम मालवीय, उपविजेता टीम काटोल के कप्तान महेंद्र को और अन्य खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। साथी विधायक ने यहां भी कहा कि क्रिकेट के साथ-साथ आने वाले समय में वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसी प्रतियोगिता भी की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी शहरी क्षेत्र में अपने खेल का प्रदर्शन दिखाने का मौका मिले। वही क्षेत्र विधायक के द्वारा की गई बातों को मध्य नजर रखते हुए महाकाल क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने आने वाले समय में वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराने का आश्वासन भी विधायक को दिया।

महाकाल क्रिकेट क्लब के तपोधन में 2 फरवरी से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार के वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह ठाकुर के द्वारा 31 हजार 111 रुपए तो वहीं द्वितीय पुरस्कार युवा भाजपा नेता हेमंत कल्लू सावरकर ने 21 हजार 111 रुपए की राशि विजेता और उपविजेताओं को दी गई।
अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में फाइनल मुकाबला गजानन बुक डिपो क्रिकेट क्लब और ग्राम काटोल के बीच में खेला गया जिसमें गजानन बुक डिपो ने इस फाइनल मुकाबले को बड़ी रोमांचक मैच के साथ फाइनल का खिताब भी जीत तो वही उपविजेता काटोल की टीम रही जिन्हें विधायक और अतिथियों के हाथों उन्हें पुरस्कार भी दिए गए।
क्रिकेट के महाकुंभ के इस फाइनल अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश पाल, जनपद पंचायत सदस्य ऋषभदास सावरकर, वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद ब्रह्मदेव पटेल, हेमंत कल्लू सावरकर, संजय तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, विनोद सोनी, मारोती बारस्कर, वन परिक्षेत्र अधिकारी अमित सिंह चौहान, प्रदीप धुले, अरुण तिवारी, शिवदयाल आजाद, प्रभाकर कुबडे, मनीष राठौर झल्लार, अनुराग सोनी, करीम भाई, सुखदेव सांनवरे, धनराज साहू, बाबूलाल राठौर, सतीश मालवीय, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *