भैंसदेही शंकर राय) पूर्णा नगरी भैंसदेही के कुशल समर्पित निरंतर उद्देश्य पूर्ति एवं शत प्रतिशत सफलता के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले एल.आई.सी. अभिकर्ता पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष प्रमोद महाले को भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल भोपाल द्वारा महाराज सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनके इस सम्मान पाने पर इष्ट मित्रों परिवार जनों शुभचिंता को बीमा धारकों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आपको बता दे भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल द्वारा राज्य सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में आयोजित किया गया था जिसमें पूरे प्रदेश से एल.आई सी अभिकर्ता इस प्रतियोगिता में शामिल हुए जिसमें प्रमोद महाले द्वारा बैतूल जिले के एकमात्र अभिकर्ता के रूप में सपत्नीक क्वालीफाई किया गया जिसको लेकर मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के जोनल मैनेजर द्वारा भोपाल के राधा री ढाणी होटल में शाही अंदाज में महाराज सम्मान किया गया।
इस संबंध में प्रमोद महाले ने अपनी उपलब्धियां पर विकास अधिकारी जे.के. जैन. परिवार इष्ट मित्र बीमा धारकों को के सहयोग का के लिए सफलता का श्रेय दिया है तथा इस बड़े सम्मान के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल भोपाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)