(भैंसदेही शंकर राय) बैतूल जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर भैंसदेही एसडीएम के पद पर शैलेंद्र कुमार हनोतिया पद पर पदस्थ होने के आदेश जारी किया है। एसडीएम शैलेंद्र कुमार हनोतिया ने रविवार के दिन एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विधिवत अपना पद ग्रहण किया। एसडीएम ने पूर्ण एक्सप्रेस से चर्चा में कहा कि वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव संपन्न होना है जिसको लेकर हमारी पूरी तैयारी है और सबसे पहले हमारी यही प्राथमिकता रहेगी कि हम लोकसभा चुनाव को विधिवत कैसे संपन्न कराये। जिसमें उन्होंने समस्त अधिकारी और कर्मचारियों का सहयोग भी मांगा है।
एसडीएम श्री हनोतिया ने यहां भी कहा कि वर्तमान समय में गर्मी का समय है और गर्मी के समय में पानी की भीषण समस्या को लेकर भी हम निरंतर सजक है और पानी की समस्या को लेकर भी निरंतर हम काम कर रहे हैं क्योंकि अपनी हर व्यक्ति के जीवन के लिए सबसे अमूल्य होता है और भीषण गर्मी में पानी की समस्या ना आए उसको लेकर भी हम निरंतर हमारे अधिकारी और कर्मचारियों के माध्यम से मॉनिटर है ताकि भीषण पानी की समस्या से हमारे क्षेत्र की जनता को कोई समस्या ना आए उसको लेकर भी निरंतर कार्य हो रहा है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)