[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

एक चाय दो समोसा फेकू तेरा क्या भरोसा अब ऐसे नारों का शोर है क्योंकि वफादार ही चोर है। सीसीटीवी फुटेज से हुआ सीमेंट लोहा चोरी का खुलासा

(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही नगर के मुख्य बस स्टैंड से लेकर बाजार चौक के पान ठोलो पर पिछले कुछ दिनों से एक चर्चाएं जोरो शोरो से शुरू है। और कहां जा रहा है कि जो वफादार होता है वही तो दिल तोड़ता है कुछ ऐसा ही भैंसदेही में हुआ। एक नवनिर्मित 10 लाख 55 हजार रुपये के काम्प्लेक्स परिसर की दुकान में वफादार ने ही एक नही काई मालिकों को धोखा देकर बड़ा खेल-खेल लिया। और मालिकों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। जब सभी मालिक अपनी गोवा यात्रा से वापस और उसके बाद काम्प्लेक्स का लेखा-जोखा वफादार से पूछा गया तो वफादार ने जो लोहा और सीमेंट चोरी किया उसका तो लेखा-जोखा उसे हिसाब में मिल ही नहीं।

तीसरी आंख ने वफादार की चोरी का किया खुलासा नगर परिषद कार्यालय से कुछ ही दूरी पर कैमरा और तीसरी आंख की नजर 24 घंटे रहती है। लेकिन वफादार को यहां नहीं पता था कि वह जो चोरी कर रहा वह तीसरी आंख में कैद हो जायेगा। लोहा और सीमेंट की चोरी का पता चल गया जिसमें एक ट्रैक्टर से लोहा और सीमेंट को ले जाकर एक घर के अंदर रख दिया गया। बाद में जब सभी मालिकों ने सीसीटीवी फुटेज में देखा तो वफादार ही चोर निकल गया। वफादार ने 30 हजार का लोहा और 18 हजार रुपए की सीमेंट की राशि देने की बात मालिकों से कहीं।
1 लाख 64 हजार रुपये का सभी मालिकों को घाटा नवनिर्मित काम्प्लेक्स की राशि 10 लाख 55 हजार रुपए है इस परिसर को बनाने में मालिकों को बहुत उम्मीद थी कि उन्हें कुछ ना कुछ राशि काम्प्लेक्स परिसर बनाने के बाद बचेगी लेकिन वफादार ने जहां भी काम किया वहां सभी मालिकों को मौत के कुएं में गिरा दिया यह वफादार अपने आप को चाणक्य समझता है लेकिन वफादार की चाणक्य गिरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे या पूरा खुलासा हो गया और इन सभी मालिकों को इस कांप्लेक्स निर्माण में 1 लाख 64 हजार रुपये का घाटा हो गया। तो यह होती है मालिकों की वफादारी।
खैर यहां खबर पूरी तरह से जनचर्चाओं पर आधारित है पूर्ण एक्सप्रेस पोर्टल इसकी पुष्टि नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *