भैंसदेही- केंद्र की मोदी सरकार के आदेश पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से दूर ना रहे।इसी उद्देश्य को लेकर भैंसदेही समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी बीएमओ स्वाति बरखेड के नेतृत्व में गांव-गांव जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य हो रहा है पूरे और सरकार के आदेश का पालन निरंतर हो रहा है ताकि हर वर्ग और हर व्यक्ति को भारत सरकार की इस योजना का लाभ सीधा मिल सके।
भैंसदेही समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी वमो डॉक्टर स्वाति ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश का पालन हमारे द्वारा किया जा रहा है गांव गांव जाकर हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आयुष्मान भारत कार्ड बना रहे हैं कई ऐसे गौरेगांव ओर झल्लार में टारगेट ज्यादा होने की वजह से रात में भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। जहां नेटवर्क की समस्या आती है और साइड नहीं चल पाती ऐसी जगह को चिन्हित कर उस गांव में रात के समय भी हमारी पूरी टीम हर व्यक्ति को बुलाकर उनका आयुष्मान भारत कार्ड बना रही है और हमारे विभाग के कर्मचारी पुरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)