भैंसदेही (शंकर राय) भैंसदेही विधानसभा के विधायक महेंद्र सिंह चौहान का एकदिवसीय दौर रविवार के दिन सुनिश्चित किया गया है। जिसमें क्षेत्रीय विधायक रविवार 11:30 बजे केरपानी के ताप्ती पर चौपाल और टीन सेट निर्माण का भूमि पूजन बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के साथ करेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 2 बजे विधायक महेंद्र सिंह चौहान भैंसदेही नगर में आयोजित होने वाले क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन के द्वारा आयोजित होने वाले सखी सहेली कार्यक्रम मैं सम्मिलित होंगे जिसमें मध्यप्रदेश सरकार की राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर शामिल होगी।
कार्यक्रम का समापन होने के बाद क्षेत्रीय विधायक नगर परिषद के परिसर के विधायक कार्यालय में आम जनता और कार्यकर्ताओं साथ क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर चर्चा करेंगे वही आम जनता को हो रही समस्या को लेकर भी सीधे जनता से सब बात करेंगे।
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर जानोना बैरियर का शुभारंभ भी क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह चौहान बैतूल पुलिस अधीक्षक और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थितिम 4 बजे किया जायेगा। जिसको लेकर कर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)